विश्व में भारत का स्थान

कृषि उत्पादन

  • दूध का सबसे बड़ा उत्पादक ।
  • दुनिया में बाजरे का सबसे बड़ा उत्पादक
  • जूट का सबसे बड़ा उत्पादक ।
  • अदरक का सबसे बड़ा उत्पादक ।
  • केले का सबसे बड़ा उत्पादक ।
  • अरंडी के बीजों का सबसे बड़ा उत्पादक ।
  • आमों का सबसे बड़ा उत्पादक ।
  • प्याज का सबसे बड़ा उत्पादक ।
  • पपीते का सबसे बड़ा उत्पादक ।
  • दाल का सबसे बड़ा उत्पादक ।
  • नींबू और मौसम्बी का सबसे बड़ा उत्पादक ।
  • चाय का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक, चाय उत्पादन मे पहला स्थान चीन का है ।
  • गन्ने का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक, गन्ना उत्पादन मे पहला स्थान ब्राज़िल का है ।
  • गेहूँ का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक, गेहुँ उत्पादन मे पहला स्थान चीन का है ।
  • आलू का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक, आलू उत्पादन मे पहला स्थान चीन का है ।
  • लहसुन का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक, पहला स्थान चीन का है ।
  • चावल का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक, पहला स्थान चीन का है ।
  • मूंगफली का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक, पहला स्थान चीन का है ।
  • रेशम का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक, पहला स्थान चीन का है ।
  • संतरे का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक, पहला स्थान ब्राजील का है|
  • तंबाकू का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक, पहला स्थान चीन का है ।
  • नोट : कृषि जानकारी खाद्य एवं कृषि संगठन की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा आंकड़ों के अनुसार है।

विविध

  • दुनिया में सरकार समर्थित परिवार नियोजन लागू करने वाला पहला देश ।
  • विश्व का सबसे बड़ा डाक नेटवर्क भारत में है ।
  • सर्वाधिक पशुधन आबादी ।
  • सोने के आभूषण का सबसे बड़ा उपभोक्ता।
  • विश्व मे सबसे ज्यादा कृषि योग्य भूमि संयुक्त राज्य अमेरिका में है जिसके बाद भारत का स्थान है ।
  • भारत उर्वरक का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक और दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है ।
  • भारत में थोरियम का सबसे बड़ा भंडार हैं । यह भारत के केरल राज्य में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है।

largest producer of crops

www.leadthecompetition.in

भारत का स्थान कौन सा है?

1. चाय उत्पादन


2. पशुधन आबादी


3. दूध उत्पादन


4. गेहूँ उत्पादन


5. तंबाकू उत्पादन


6. प्याज़ उत्पादन


7. आम उत्पादन




© www.leadthecompetition.in    Copyright Policy